दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, घर वापस भेजे गए छात्र टैग:#AlconSchool, #BombSquad, #StepbyStepSchool, #TheHeritageSchool, #Delhischoolsreceivedbombthreats, #अल्कॉनस्कूल, #बमस्क्वॉड, #दहेरिटेजस्कूलपुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के स्कूल को एक फिर बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पूर्वी दिल्ली के अल्कॉन स्कूल में बम की धमकी की कॉल आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सभी छात्रों को घर वापस भेजने का आदेश दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर मौजूद है. इसके अलावा नोएडा के शिव नादर स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है.शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बॉम्ब थ्रेट प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बीडीडीएस टीम से सभी जगह चेकिंग कराई जा रही है. पुलिस उच्चाधिकारी ने मौके पर मौजूद हैं. साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जनता से अनुरोध है कि वो अफ़वाह पर ध्यान ना दें और संयम बनाये रखें. कल नोएडा के स्कूलों को मिली थी धमकीइससे पहले 6 फरवरी को नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को स्पैम ई-मेल द्वारा बम धमकी मिली थी. धमकी मिलने के बाद तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस टीम द्वारा सभी स्थानों की जांच की गई. पुलिस को जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था. इसके बाद कई स्कूलों में कक्षाएं दोबारा शुरू कर दी गई थी. आगे की जांच में पता चला कि स्कूल के ही एक स्टूडेंट ने छुट्टी करवाने के लिए मेल कर दिया था.दिल्ली के कई स्कूलों को पहले भी मिल चुकी है धमकीयह पहला मामला नहीं है जब दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले दिल्ली के द्वारका के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल समेत कई स्कूलों को धमकी मिली थी. जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के लिए 30 हजार डॉलर की मांग की थी. (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
मुंबई से फुकेत जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग..देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से फुकेत जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की ......
मणिपुर : उग्रवादियों ने घात लगाकर असम राइफल्स के काफिले पर किया हमला, दो जवान शहीद..मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला ......
DUSU चुनाव में ABVP ने लहराया परचम, 3 पद कब्जा, NSUI को 1 पर हासिल की जीत ..दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार अखिल भारतीय ......