रचनाकारों को सम्मानित कर बढ़ाया मान टैग:#AmritMahotsavSeries, #42ndYoungCreatorDay, #HonorCeremonyOrganized, #अमृतमहोत्सवश्रृंखला, #42वांयुवारचनाकारदिवस, #सम्मानसमारोहआयोजितडॉ. विवेक शुक्ला (फोटो : धीरज धवन)लखनऊ : युवा रचनाकार मंच द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत 42वां युवा रचनाकार दिवस एवं गंगा रत्न पांडेय की जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. बुधवार को प्रेस क्लब में हुए आयोजन में प्रिया सिंह को श्रेष्ठ युवा रचनाकार सम्मान एवं गीतकार राम स्वरूप को गंगा रत्न पांडेय साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया.सम्मान के क्रम में कुमार रविंद्र नवगीतकार सम्मान डॉ. अशोक अज्ञानी, डॉ. सीता किशोर खरे साहित्य सम्मान डॉ. तुकाराम वर्मा, राजाराम समीर स्मृति सम्मान अमर कुमार श्रीवास्तव, उमेश चंद्र पाठक, स्मृति सम्मान डॉ. अम्बरीष कुमार सिंह, डॉ. अनंत माधव चिपलूनकर स्मृति सम्मान डॉ. अशोक कुमार और डॉ. एनके सिंह स्मृति सम्मान से राकेश कुमार श्रीवास्तव सम्मानित किया गया.इनके अलावा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड तरुण प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. किशोरी शरण शर्मा स्मृति सम्मान मनमोहन बाराकोटी, शायर सलीम अश्क स्मृति सम्मान डॉ. दिलशाद अहमद अंसारी, लीलावती सरोज शिक्षिका स्मृति सम्मान डॉ. उषा सिन्हा, अणिमा श्रीवास्तव, शिक्षिका सम्मान से पंडित महेश दीक्षित को सम्मानित किया गया.स्मृति कृष्ण बिहारी नूर स्मृति सम्मान नवीन शुक्ल, गीतकार गीतेश स्मृति सम्मान विवेक शुक्ल, पंडित रामऋषि शुक्ल स्मृति सम्मान ममता तिवारी और डॉ. रंगनाथ मिश्र सत्य स्मृति सम्मान उमेश चंद्र दुबे को दिया गया.
भैंसों की लड़ाई या कोई और रंजिश, लाठी-डंडों से हुए हमले में 6 घायल..उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दो भैसों मालिकों में झगड़ा हो गया है. इससे नाराज एक ......
आजम खान की रिहाई पर बोले अखिलेश यादव, कहा-सपा सरकार बनते ही वापस होंगे सारे मुकदमे ..समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 24 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं. वह ......
23 महीने बाद जेल से बाहर आए आजम खान, मीडिया के सवालों को नहीं दिया जवाब, मुस्कुराते रहे ..समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं. करीब 23 महीने बाद ......