मोबिलिटी इंडिया फाउंडेशन और चेतना संस्थान करेगा सेरेब्रल पाल्सी फुटबॉल का आयोजन टैग:#MobilityIndiaFoundation, #ChetnaInstitute, #CerebralPalsyFootball, #मोबिलिटीइंडियाफाउंडेशन, #चेतनासंस्थान, #सेरेब्रलपाल्सीफुटबॉलFile Photoलखनऊ : मोबिलिटी इंडिया फाउंडेशन और चेतना संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) प्रभावित बच्चों के लिए निशुल्क फुटबॉल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. 28 मार्च को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक इसका आयोजन किया जायेगा। जो भी बच्चे इसमें प्रतिभाग करना चाहते हैं वह चेतना प्ले ग्राउंड सेक्टर-सी अलीगंज हिस्सा ले सकते हैं.इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल भावना के प्रति जागरूक करना और उनको नए खेल से जोड़ना है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर त्रिभुवन राम, हरी किशोर तिवारी, दीपाली गर्ग के अलावा मोबिलिटी इंडिया फाउंडेशन महासचिव डॉक्टर सिद्दीकी मौजूद रहेंगे. (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अलर्ट, RSS हेडक्वार्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा ..यूपी और दिल्ली के बीच लगी सीमा पर नाकेबंदी की जा रही है. नोएडा और गाजियाबाद में ......
नोएडा : नाले में मिली महिला की सिरकटी से हड़कंप, हाथ भी थे गायब ..उत्तर प्रदेश के नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर 108 के नाले से एक ......
इन बेटियों को योगी सरकार का तोहफा, धूमधाम से होगी शादी, पिता को करना होगा ये काम..अब बेटियों की शादी के लिए सामान्य विवाह पर 65, 000, अन्तर्जातीय विवाह पर 75, 000 और ......