चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय एक जुलाई से होगा प्रभावी
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख


मुंबई/नई दिल्ली : आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी होगा। इस विलय प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडलों की बैठक 30 जून को होगी। एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को कहा कि एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी होगा।


इस विलय के बाद बनने वाली नई इकाई की संयुक्त संपत्ति करीब 18 लाख करोड़ रुपये होगी। इस सौदे के तहत एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे। एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केकी मिस्त्री ने कहा कि कंपनी के शेयर की सूचीबद्धता समाप्त करने का काम 13 जुलाई से प्रभावी होगा।

एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल चार अप्रैल को आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का खुद में विलय करने पर सहमति जताई थी। यह विलय सौदा 40 अरब डॉलर का है। देश के कंपनी इतिहास में इसे सबसे बड़ा विलय सौदा करार दिया गया है। इस विलय के बाद देश की एक बड़ी वित्तीय सेवा कंपनी सृजित होगी।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें