IPL Mega Auction 2022 : अब तक सबसे महंगे बीके ये तीन भारतीय खिलाड़ी, जाने इनकी कीमत
श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और हर्षल पटेल


बैंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में अब तक तीन भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइज ने जमकर पैसा बहाया है. जिन खिलाड़ियों पर पैसों की धन की वर्षा हुई है, जिसमे ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल शामिल हैं.

बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन में 20 लाख में खरीदे गए हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. हर्षल पटेल का बेस प्राइस इस बार 2 करोड़ रुपये था.

हर्षल पटेल पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे और अपने नाम सीजन की पर्पल कैप अपने नाम की थी. क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, इसलिए वह ऑक्शन में गए लेकिन अब फिर वह अपनी टीम में वापस आए हैं.

इसी क्रम में ईशान किशन के लिए इस मेगा ऑक्शन में अब तक की सबसे बड़ी बोली लगी है. ईशान किशन की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी. जिसके बाद मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन बोलियां लगाईं, लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस ने ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

बताते चलें कि, मेगा ऑक्शन में ईशान किशन के बाद श्रेयस अय्यर ऐसे सबसे महंगे खिलाड़ी है जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. हर्षल पटेल(10.75 करो़ रुपए), देवदत्त पडिकल (7.75 करोड़ रुपए) जैसे युवा खिलाड़ियों को अच्छे दाम में खरीदा गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें