Ind vs WI : 500वें टेस्ट मैच में कोहली ने जड़ा विराट शतक, बना डाले कई रिकॉर्ड्स
विराट कोहली


नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है. पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन कोहली ने शैनन गेब्रियल की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।कोहली ने 180 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके की मदद से शतक पूरा किया. विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा. वहीं इस शतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के कुल 76 शतक हो चुके है.

बता दें कि कोहली ने लंबे समय बाद विदेशी धरती टेस्ट शतक जड़ा है. इससे पहले 16 दिसंबर 2018 विराट कोहली ने विदेशी धरती पर शतक लगाया था. कोहली ने ये शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. कोहली के बल्ले से 1677 दिन और 31 पारियों के बाद विदेशी सरजमीं पर शतक लगाया है. कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये तीसरा टेस्ट शतक रहा.

इस शतक के बाद कोहली ने शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. विराट कोहली का इस साल टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रनों की पारी खेली थी. 

500वें मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
इसके साथ ही विराट कोहली अपने 500वें इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.  इससे पहले किसी भी खिलाड़ी के नाम ये उपलब्धि नहीं है. इस पारी के दौरान कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के  जैक्स कैलिस को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन
34357- सचिन तेंदुलकर
28016- कुमार संगकारा
27483- रिकी पोंटिंग
25957- महेला जयवर्धने
25561*- विराट कोहली
25534- जैक कैलिस

वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक शतक (इंटरनेशनल मैच)
13 - सुनील गावस्कर
12 - जैक्स कैलिस
12 - विराट कोहली
11 - एबी डिविलियर्स

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
51- सचिन तेंदुलकर
36- राहुल द्रविड़
34- सुनील गावस्कर
29- विराट कोहली
23- वीरेंदर सहवाग

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
सचिन तेंदुलकर- 100
विराट कोहली- 76
रिकी पोंटिंग- 71
कुमार संगाकारा- 63
जैक कैलिस- 62

भारत के लिए सर्वाधिक विदेशी शतक
29- सचिन तेंदुलकर
28 – विराट कोहली*
18 – रोहित शर्मा
18 – राहुल द्रविड़
18 – सौरव गांगुली

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें