नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर पीएम मोदी ने की तारीफ, बताया-'प्रतिभाशाली, उत्कृष्टता का उदाहरण'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली : नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. जी हां नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है और उन्हें प्रतिभाशाली बताया है.

बता दें कि 1983 में प्रतियोगिता शुरू होने के बाद से नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं. इसे पहले किसी भारतीय ने ऐसा कमाल नहीं कर पाया है. नीरज चोपड़ा के इस प्रदर्शन से आज बड़े-बड़े नेता और क्रिकेटर उन्हें बधाई-शुभकामनाएं दे रहे हैं.

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई.’

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेन्स जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता जीती. पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.’

वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को बधाई दी. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर लिखा ‘गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर विश्व पटल पर तिरंगा लहरा दिया है. नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया है. देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें