IND vs NZ :  2019 का बदला 2023 में....भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया
मैच में विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.


धर्मशाला : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार अपने 5वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे हो गई है. भारत के 5 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और मेजबान टीम पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है. गौरतलब है न्यूजीलैंड का विश्व कप में 5 मैचों में यह पहली हार है.

जनवरी 2013 में  धर्मशाला में 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था. इस मैच में  भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल की थी. इसी क्रम में आज 274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है.

रविवार को खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए. न्यूजीलैंड टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 273 रन बनाए. डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं पार कर पाया. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया.


अधिक खेल की खबरें