NZ vs SA : डिकॉक-डुसेन का शतक, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया, सेमीफाइनल में एंट्री!
न्यूजीलैंड हराकर साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री!


नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन बड़े अंतर से हरा दिया है. न्यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी हार है, जबकि साउथ अफ्रीका की यह लगातार चौथी जीत है. साउथ अफ्रीका 12 अंकों के साथ अब पहले स्थान पहुंच गई और  सेमीफाइनल में भी वह लगभग पहुंच गई है. भारतीय टीम भी 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गई है.

पुणे में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 35.3 ओवरों में ही 167 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 60 रनों की पारी खेली. विल यंग ने 33 और डेरेल मिचेल ने 24 रन बनाए. जबकि अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 4 और मार्को जानसेन ने 3 विकेट झटके.

डिकॉक और डुसेन ने जड़े शतक
इससे पहले, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन ने जीवनदान का फायदा उठाकर शतक जमाए. डिकॉक ने 116 गेंद पर 10 चौकों और तीन चौकों की मदद से 114 रन बनाए. डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की. इसके अलावा डेविड मिलर ने 30 गेंद पर चार छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में 119 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 77 रन देकर 2 विकेट लिए.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें