IND vs SA  : तीसरे टी20 मैच बराबरी करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, Playing XI में बदलाव संभव
टीम इंडिया


नई दिल्ली : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा. पहला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को डकवर्थ लुइस नियम से 5 विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साउथ अफ्रीका सीरीज में सीरीज में 0-1 से बढ़त ले ली है, ऐसे में अब टीम इंडिया को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज बराबरी से करनी होगी.

रवि बिश्नोई का उतरना तय
तीसरे टी20 मैच में स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला सकता है. बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. बिश्नोई मौजूदा टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं. दूसरे टी20 में कुलदीप को मौका मिला था लेकिन वह सिर्फ एक शिकार कर पाए. उन्होंने 3 ओवर में 26 रन खर्च किए.

ईशान या जितेश? किसे मिलेगा मौका
विकेटकीपर ईशान किशन टीम इंडिया के साथ लगातार बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के शुरुआती 3 टी20 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. इसके बाद आखिरी के दो टी20 में जितेश शर्मा का मौका दिया गया. जितेश साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में सिर्फ एक रन ही बना सके. बावजूद इसके जितेश को तीसरे टी20 में भी मौका मिल सकता है. ऐसे में ईशान को फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है.

तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/ईशान किशन (विकेटकीपर), 7. रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.


दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें