कल होगी IPL 2024 की नीलामी, यहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण
File Photo


नई दिल्‍ली :  आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार (कल) खिलाड़ियों  की नीलामी होगी. IPL के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब आईपीएल खलाड़ियों की बोली विदेश में लगने जा रही है. दुबई में इस एरिना हाई-प्रोफाइल इवेंट के लिए नीलामी होगी. इसके लिए BCCI ने 333 भारतीय खिलाड़ियों के नाम शेयर किये हैं. जो IPL की मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे. बता दें कि 10 टीमों के बीच 77 स्लॉट खाली हैं यानी 333 में से 77 खिलाड़ी नीलाम होंगे जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल.


यहां लाइव देखें आईपीएल 2024 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

आईपीएल 2024 सीजन के लिए नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगी.  इसके अलावा नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर उपलब्ध होगी, जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क अपने विभिन्न चैनलों पर इस कार्यक्रम का प्रसारण करेगा.

इस बार कितने खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्‍ध हैं?

कुल 333 क्रिकेटरों की नीलामी होगी जिनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

कोई भी टीम अधिकतम कितने खिलाड़ी रख सकती है?

हर IPL टीम में अधिकतम 25 सदस्य और न्यूनतम 18 सदस्य हो सकते हैं. हर टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

रिटेन किए गए खिलाड़ी की संख्‍या कितनी है और आईपीएल 2024 की नीलामी में टीमों के लिए शेष राशि क्या है?

आईपीएल की 10 टीमों ने कुल मिलाकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 50 विदेशी क्रिकेटर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे अधिक 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

किस टीम के पर्स में कितनी राशि है?

CSK : 31.4 करोड़ रुपये
DC : 28.95 करोड़ रुपये
GT : 23.15 करोड़ रुपये
KKR : 32.7 करोड़ रुपये
LSG: 13.9 करोड़ रुपये
MI: 15.25 करोड़ रुपये
PBKS: 29.1 करोड़ रुपये
RCB: 40.75 करोड़ रुपये
RR: 14.5 करोड़ रुपये
SRH: 34 करोड़ रुपये

विभिन्‍न टीमों की ओर से रिलीज किए गए खिलाड़ी कौन-कौन से हैं?

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स : आकाश सिंह, अंबाटी रायुडू, बेन स्‍टोक्‍स, भगत वर्मा, ड्वेन पिटोरियस, काइले जैमिसन, सिंसाडा मंगला और शुभ्रांशु सेनापति.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स : अमन खान, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, मनीष पांडे, मुस्‍तफिजुर रहमान, फिल साल्‍ट, प्रियम गर्ग, रिली रोसुयु, रिपल पटेल, रोवमेन पावेल और सरफराज खान.

गुजरात टाइटंस : दासुन शनाका, शिवम मावी, यश दयाल, केएस भरत, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडेन स्मिथ और अल्‍जारी जोसेफ.

लखनऊ सुपरजाइंट्स : जयदेव उनादकट, डेनियल सम्‍स, मनन वोहरा, स्‍वपनिल सिंह, करण शर्मा, करुण नायर, अर्पित गुलेरिया और सुयश शेडगे.

मुंबई इंडियंस : अर्शद खान, रमनदीप सिंह, हृतिक शोकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डुआन जेंसन, जे रिचर्डसन, रिली मेर्डिथ, क्रिस जॉर्डन और संदीप वारियर.

कोलकाता नाइटराइडर्स : शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, शाकिब अल हसन, लिटन दास, डेविड विसे, आर्य देसाई, एन जगदीसन, मंदीप सिंह, कुलवंत खजरोलिया, लॉकी फर्ग्‍यूसन, टिम साउदी और जॉनसन चॉर्ल्‍स.

पंजाब किंग्‍स : भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, मोहित राठी, बलतेज दांडा, राज बावा.

राजस्‍थान रॉयल्‍स : जो रूट, जेसन होल्‍डर, ओबेद मैकॉय, अब्‍दुल बासित, कुलदीप यादव, एम अश्विन, केसी करियप्‍पा, आकाश वशिष्‍ठ और केएल आसिफ.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पर्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव.

सनराइजर्स हैदराबाद : हैरी ब्रूक, आदिल राशिद, अकील हुसैन, समर्थ व्‍यास, कार्तिक त्‍यागी और विव्रांत शर्मा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें