यूपी : बागपत में सोते समय गिरी छत, भट्टे पर काम करने वाली तीन बालिकाओं की मौत
सांकेतिक तस्वीर


बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ईंट बनाने वाले भट्टे पर काम करने वाली तीन बालिकाओं की मौत हो गई है. दरअसल, ये तीनों बालिकायें रात को सो रही थी तभी उनपर छत गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो सगी बहनें शामिल हैं. हादसा सोमवार रात का बताया जा रहा है.

हादसे के यह घटना बालैनी थाने निकट निर्माणाधीन टोल के पास एक ईंट भट्टे की है. जहां पर जलालपुर गांव निवासी आरिफ अपने परिवार के साथ ईट भट्टे पर पथेर का काम करता है. आरिफ ने बताया कि वह आठ भाई बहने है जिसमें दो भाई बहनों का निकाह हो चुका है. वह अपने माता के साथ ईट-भट्टे पर पथाई का कार्य करते है.

बताया कि सोमवार की शाम को उसकी भाभी खाना बना रही थी. झुग्गी के अंदर उसकी दो बहन 15 वर्षीय शहराना,12 वर्षीय सानिया व दो माह की भतीजी माहिरा थी. तभी अचानक झुग्गी की कच्ची छत गिर गयी. मलबे में उसकी एक भतीजी व दो बहने दब गयी. चीख पुकार सुनकर मजदूर दौड़े और बालिकाओं को मलवे से बाहर निकाला. लेकिन बालिकाओं की मौत हो चुकी थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

मायावती के एक्शन पर भतीजे आकाश आनंद का आया जवाब, कहा- आप हमारी सर्वमान्य नेता, आपका आदेश आदेश सिर आंखों पर

मायावती के एक्शन पर भतीजे आकाश आनंद का आया जवाब, कहा- आप हमारी सर्वमान्य नेता, आपका आदेश आदेश सिर आंखों पर..

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ......